बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 15 जनवरी 2013 को 2 वर्ष के बाद 20000 अंकों के पार रहा. सेंसेक्स 80.41 अंकों की तेजी के साथ 19986.82 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.55 अंकों की तेजी के साथ 6056.60 पर बंद हुआ.
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स प्रातः 93.41 अंकों की तेजी के साथ 19999.82 पर खुला और 80.41 अंकों या 0.40 प्रतिशत तेजी के साथ 19986.82 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20036.82 के ऊपरी और 19881.78 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स ने आखिरी बार 7 जनवरी 2011 को 20000 का स्तर छुआ था.
सेंसेक्स के 15 शेयरों में तेजी और 13 में गिरावट रही, जबकि 2 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ. भारती एयरटेल (4.81 प्रतिशत), आईटीसी (1.98 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (1.53 प्रतिशत), टाटा पावर (1.51 प्रतिशत) और बजाज ऑटो (1.07 प्रतिशत) में सर्वाधिक तेजी रही.
सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे कोल इंडिया (1.54 प्रतिशत), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.31 प्रतिशत), जिंदल स्टील (0.74 प्रतिशत), सन फार्मा (0.66 प्रतिशत) और इंफोसिस (0.62 प्रतिशत).
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.80 अंकों की तेजी के साथ प्रात: 6037.85 पर खुला और 32.55 अंकों या 0.54 प्रतिशत तेजी के साथ 6056.60 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6068.50 के ऊपरी और 6018.60 के निचले स्तर को छुआ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation