भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मुरली कार्तिक ने प्रथम श्रेणी सहित क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा 14 जून 2014 को की. कार्तिक ने आईपीएल-7 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से मैच खेले. इस टीम के साथ उनका अनुबंध एक वर्ष के लिए है. अनुबंध की अंतिम तिथि तक वह चैंपियंस लीग में इस टीम की तरफ से खेलेंगें.
मुरली कार्तिक से संबंधित मुख्य तथ्य
• मुरली कार्तिक का जन्म वर्ष 1976 में तमिलनाडु राज्य के चेन्नई (Chennai) में हुआ था.
• मुरली कार्तिक ने आठ वर्षों (वर्ष 1999 से 2007) के अपने कॅरियर में कुल आठ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच, 37 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.
• मुरली कार्तिक ने प्रथम श्रेणी कॅरियर 1996 में शुरू किया था.
• मुरली कार्तिक ने 203 प्रथम श्रेणी मैचों में 644 विकेट लिए जबकि आठ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में 24 विकेट और 37 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 37 विकेट लिए.
• मुरली कार्तिक का एक टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन पर चार विकेट और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 76 रन पर सात विकेट रहा.
• एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन पर छह विकेट था.
• मुरली कार्तिक ने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट रेलवे रणजी टीम की तरफ से खेला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation