बार्सिलोना ने 18 मई 2015 को एटलेटिको मैड्रिड को 1-0 से हराकर 23वीं बार स्पेनिश फुटबॉल चैंपियनशिप ला-लीगा का खिताब जीत लिया. इस मैच में बार्सिलोना की ओर से एकमात्र गोल लियोनेल मेस्सी ने किया. पिछले सात वर्षों में बार्सिलोना का यह पांचवां ला लीगा खिताब है.

स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’
• ‘ला लीगा’ एक स्पेनिश फुटबॉल लीग है. इसकी शुरुआत वर्ष 1929 में हुई थी.
• रीयल मैड्रिड 33 जीत, एफसी बार्सिलोना 23 जीत, एटलेटिको मैड्रिड 10 जीत के साथ ला लीगा’ प्रतियोगिता में सबसे सफल रहे है.
• वर्ष 2013-14 में स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ खिताब दसवीं बार एटलेटिको मैड्रिड ने जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation