साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2010 में स्थापित बाल साहित्य पुरस्कार से हिन्दी के प्रकाश मनु व उर्दू के गुलाम हैदर सहित कुल 24 भाषाओं के बाल साहित्य लेखकों को सम्मानित किया गया. 14 नवंबर 2010 को बाल दिवस के अवसर पर बाल साहित्य पुरस्कार विजेताओं को 50-50 हजार रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए. वर्ष 2010 के बाल साहित्य पुरस्कार विजेता निम्नलिखित हैं:
प्रकाश मनु (हिंदी), गुलाम हैदर (उर्दू), गगन चंद्र अधिकारी (असमिया), सरल डे (बांग्ला), नवीन मल्ल बर (बोडो), ज्ञानेश्वर (डोगरी), मिनी श्रीनिवासन (अंग्रेजी), यशवंत मेहता (गुजराती), बोलवार महमद कुंजी (कन्नड़), एस. राजी (कश्मीरी), प्रकाश पय्रेकार (कोंकणी), तारानंद वियोगी (मैथिली), सिप्पी पल्लिप्पुरम (मलयालम), न.न.कोडबम उडबी ईबेयाईमा (मणिपुरी), अनिल अवचट (मराठी), नैन सिंह योजन (नेपाली), पुण्यप्रभा देवी (उड़िया), जसबीर भुल्लर (पंजाबी), दमयंती जाडावत चंचल (राजस्थानी), पद्मा शास्त्री (संस्कृत), वयहा विश्वनाथ टुडु (संथाली), खीमन यू मूलाणी (सिंधी), मा कमलवेलन (तमिल), कलुवकोलनु सदानंद (तेलगु)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation