बिज स्टोन ने जेली नामक मोबाइल सेवा की शुरुआत 8 जनवरी 2014 को की. बिज स्टोन ट्विटर के सह–संस्थापक हैं. जेली स्मार्टफोन एप्लीकेशन का उद्देश्य लोगों के सर्च करने के तरीकों में सुधार लाना है. इस उद्देश्य के लिए इसने इंटरनेट सर्च इंजन का प्रयोग कर सूचना हासिल करने की बजाए लोगों से पूछ कर सूचनाएं देने की तकनीक दी है.
इस एप्लीकेशन का उद्देश्य मोबाइल स्मार्टफोन की लोकप्रियता और सामाजिक नेटवर्क की व्यापकता को भुनाने की है. यह एप्लीकेशन सर्च एक्सपीरियंस को व्यक्तिगत बनाने के लिए भी है.
मुफ्त में उपलब्ध इस एप्लीकेशन को आप फेसबुक या ट्विटर या दोनों ही से जोड़ सकते हैं और ग्राहकों को अपने सोशल नेटवर्क में मौजूद लोगों की जानकारी को परखने और उनका जवाब हासिल करने की अनुमति देते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation