IMT- Instant Money Transfer (तत्काल धन अंतरण)
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ‘बैंक ऑफ इंडिया’ ने 24 मार्च 2014 को ‘तत्काल धन अंतरण’ (आईएमटी) नामक एक नई सेवा का आरंभ किया है. आईएमटी के माध्यम से ऐसे लोग भी एटीएम से रुपया निकाल सकते हैं जिनके पास कोई बैंक का खाता नहीं है. आईएमटी जैसी सेवा किसी भी बैंक के द्वारा आरंभ की गयी अपने तरह की पहली सेवा है.
आईएमटी सेवा के माध्यम से बिना डेबिट कार्ड वाला व्यक्ति भी इस सेवा हेतु निर्देशित एटीएम से पैसे निकाल सकता है. इस सेवा के अंतर्गत जिस व्यक्ति को धन का अंतरण करना है वह अपने मोबाइल से या इंटरनेट के माध्यम से प्राप्तकर्ता व्यक्ति के लिए धन का अंतरण कर देगा. इसके बाद प्राप्तकर्ता संबंधित सेवा हेतु निर्देशित एटीएम से बिना डेबिट कार्ड का उपयोग किये धन निकाल लेगा. धन निकाले जाने के पश्चात प्रेषक को इस अंतरण की सूचना एसएमएस के माध्यम से मिल जाएगी.
हालांकि बैंक ऑफ इंडिया ने इस प्रकार की सुविधा हेतु राशि की अधिकतम सीमा निर्धारित की है जो कि रुपये 25000 मासिक तथा रुपये 10000 प्रति निकासी है.
बैंक ऑफ इंडिया इस सुविधा हेतु प्रति आईएमटी 25 रुपये का शुल्क लेगा.


Comments
All Comments (0)
Join the conversation