इंफोटेक एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष (मानव संसाधन और कॉरपोरेट) बी अशोक रेड्डी को वर्ष 2013-14 हेतु भारतीय उद्योग परिसंघ (आंध्र प्रदेश) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इसके साथ ही श्रीनिवास हैचरीज समूह के प्रबंध निदेशक सी सुरेश रायुडू को भारतीय उद्योग परिसंघ (आंध्र प्रदेश) का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया. दोनों का निर्वाचन 16 मार्च 2013 को हैदराबाद में किया गया.
इससे पहले बी अशोक रेड्डी ने सीआईआई (आंध्र प्रदेश) में उपाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं.
इसके साथ ही सीआईआई (एपी) ने 16 मार्च 2013 को अपना वार्षिक दिवस भी मनाया. इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण ने खम्मम जिले में उद्योगों की संभावित क्षमता पर आधारित सीआईआई की फीज़िबिलिटी अध्ययन रिपोर्ट को भी जारी किया. रिपोर्ट में यह सुझाव दिया गया कि छह मुख्य क्षेत्रों-मिर्च प्रसंस्करण इकाइयों, कोल्ड स्टोरेज, कपास ओटना, मुर्गीपालन और कपास कताई खम्मम जिले के विकास की संभावनाओं को बढ़ाने में उपयोगी हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation