21 सितंबर 2015 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल)गाजियाबाद में इलक्ट्रो–मैग्नेटिक इंटरफेरेंस (ईएमआई)–इलेक्ट्रो–मैग्नेटिक कॉम्पैटिबिलिटी (ईएमसी) परीक्षण सुविधा और नीयर फील्ड टेस्ट रेंज (एनएफटीआर) सुविधाओं का उद्घाटन किया गया.
इनका उद्घाटन स्टाफ समिति के अध्यक्ष (सीओएससी) अनूप राहा ने किया. वर्तमान में वे एयर चीफ मार्शल और चीफ ऑफ द एयर स्टाफ (सीएएस) भी हैं.
ये परीक्षण सुविधाएं युद्ध क्षेत्र में सघन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक (विद्युतचुंबकीय) क्षेत्र में संचालन की क्षमता के साथ बेहतरीन प्रदर्शन और विश्वसनीयता वाले उत्पादों को विकसित करने और उनके निर्माण में मदद करेंगीं.
इसके अलावा ये बीईएल के प्रमुख अनुसंधान एवं विकास और देश में सैन्य बलों के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में उत्कृष्ट निर्माण केंद्र में परिवर्तित होने का भी हिस्सा हैं.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के बारे में
- यह रडार, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, सैन्य संचार प्रणालियों, हथियार प्रणालियों, सी4आई प्रणालियों, आश्रय, इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स आदि क्षेत्र में अनेक प्रकार के उत्पाद बनाता है.
- इसकी स्थापना 1954 में बैंगलोर में रक्षा मंत्रालय के अधीन की गई थी.
- बीईएल (गाजियाबाद)-जमीनी रडारों, एंटीना प्रणालियों और कमान एवं नियंत्रण प्रणालियों के डिजाइन, विकास, विनिर्माण एवं उत्पादन में माहिर है.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के बारे में
- यह रडार, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, सैन्य संचार प्रणालियों, हथियार प्रणालियों, सी4आई प्रणालियों, आश्रय, इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स आदि क्षेत्र में अनेक प्रकार के उत्पाद बनाता है.
- इसकी स्थापना 1954 में बैंगलोर में रक्षा मंत्रालय के अधीन की गई थी.
- बीईएल (गाजियाबाद)-जमीनी रडारों, एंटीना प्रणालियों और कमान एवं नियंत्रण प्रणालियों के डिजाइन, विकास, विनिर्माण एवं उत्पादन में माहिर है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation