भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) अफगानिस्तान को मुफ्त में 1000 जयपुर फुट देगा. भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 5 जून 2014 को बीएमवीएसएस की एक टीम को जो विकलांगों के लिए कृत्रिम अंग–जयपुर फुट के निर्माता को अफगानिस्तान जाने की हरी झंडी दे दी.
इस टीम का नेतृत्व बीएमवीएसएस के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी. आर. मेहता करेंगे. एक माह तक चलने वाला यह कैंप काबुल में 8 जून 2014 से शुरु होगा.
कैंप के दौरान विकलांगों को फिर से चलने में सक्षम बनाने के लिए कृत्रिम अंग, क्लिपर्स और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.
इससे पहले 17 मई 2014 को बीएमवीएसएस और अफगानिस्तान के श्रम एवं सामाजिक मामलों के मंत्रालय के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया था.
अफगानिस्तान में लगाया जाने वाला यह पांचवा कैंप है. पहले के चार कैंपों में बीएमवीएसएस ने 3051 व्यक्तियों को कृत्रिम अंग मुहैया कराए थे.
बीएमवीएसएस के बारे में
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति–बीएमवीएसएस जयपुर की एक गैर–लाभकारी संगठन है. इसकी स्थापना 1975 में डी आर मेहता ने की थी. कृत्रिम अंगों, क्लिपर्स आदि लगाने के क्षेत्र में यह विकलांगों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी संगठन है.
संगठन के कृत्रिम अंग जयपुर फुट या पॉलियूरेथेन (पीयू) फुट के नाम से जाने जाते हैं.
यह स्वयंसेवी संगठन सभी प्रकार की सहायता जिसमें कृत्रिम अंगों, क्लिपर्स और अन्य सहायता एवं उपकरण शामिल है, पूरी तरह से मुफ्त मुहैया कराता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation