बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 1 मार्च 2011 से अर्द्ध शहरी क्षेत्र के ब्रोकरों के लिए सभी तरह के लेनदेन शुल्कों को खत्म करने की घोषणा की. 8 फरवरी 2011 को बीएसई ने मुंबई (ठाणे और नवी मुंबई सहित), नई दिल्ली (दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव), कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद (सिकंदराबाद सहित) और बेंगलूर नगर निगम सीमा के अलावा अन्य सभी क्षेत्रों के ब्रोकरों की लेनदेन शुक्ल माफ करने का सर्कुलर जारी किया.
ज्ञातव्य हो कि एनएसई (NSE: National Stock Exchange) ने मई 2010 में नकद और डेरिवेटिव वर्ग में ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्र के ब्रोकरों के लिए लेनदेन शुल्क समाप्त कर दिया था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार है. इसका परिचालन वर्ष 1875 में शुरू हुआ था. जबकि एनएसई वर्ष 1992 से अस्तित्व में आया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation