बीएसएफ का एक चार्टेड विमान सुपरकिंग दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 के शाहाबाद गांव में 22 दिसंबर 2015 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई.
विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट से रांची जाने के लिए उड़ान भरी थी. यह दुर्घटना सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर उस समय हुई जब विमान किसी तकनीकी खामी के चलते उड़ान भरने के महज पांच मिनट बाद ही हवाई अड्डे के जल शोधन संयंत्र के पास खड़े एक पेड़ से टकरा गया.
विमान में बैठी टेक्निकल टीम चॉपरों की मरम्मत के लिए रांची जा रही थी. विमान में सवार 10 लोगों में एक चालक (एसआईबी में सेकेंड-इन-कमांड रैंक अधिकारी), सह चालक (डिप्टी कमांडेंट), छह तकनीशियन, एक इंजीनियर और चालक दल का एक सदस्य शामिल था. बीएसएफ डीजी ने मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया.
कुल 11 सीटों वाला यह विमान वर्ष 1994-95 में बीएसएफ में शामिल किया गया था. सुपरकिंग को सीमा सुरक्षा बल में वर्ष 1994-95 में शामिल किया गया था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation