भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रवि शास्त्री को आईपीएल स्पाट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी प्रकरण की जांच हेतु प्रस्तावित तीन सदस्यीय जांच समिति में 20 अप्रैल 2014 को नामित किया.
बीसीसीआई ने तीन सदस्यीय जांच समिति में दो अन्य सदस्यों के रूप में पूर्व सीबीआई निदेशक आर के राघवन एवं कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जय नारायण पटेल के नाम को प्रस्तुत किया. जांच समिति सदस्यों का अंतिम निर्णय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लिया जायेगा.
विदित हो कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एके पटनायक एवं एफएम इब्राहिम की खंडपीठ ने आईपीएल भ्रष्टाचार से संबंधित न्यायमूर्ति मुदगल कमिटी रिपोर्ट के आधार पर 16 अप्रैल 2014 को आईपीएल स्पाट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी प्रकरण की सुनवाई के दौरान इसके निष्पक्ष जांच हेतु बीसीसीआई से जांच समिति सदस्यों के नाम का सुझाव देने को कहा था. न्यायमूर्ति मुदगल कमिटी रिपोर्ट में कुल 12 क्रिकेट खिलाडियों एवं तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को आईपीएल-6 भ्रष्टाचार का आरोपी माना गया था. जिसके बाद बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation