बेलारूस की महिला टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने डब्ल्यूटीए कतर ओपेन टूर्नामेंट 2012 जीता. विक्टोरिया अजारेंका ने ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर को 19 फरवरी 2012 को हुए फाइनल में 6-1, 6-2 से हराया.
विक्टोरिया अजारेंका ने डब्ल्यूटीए कतर ओपेन टूर्नामेंट 2012 के सेमीफाइनल में एग्नियास्का रादवांस्का को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई, जबकि समांथा स्टोसुर ने फ्रांस की मारियन बर्तोली को सेमीफाइनल में हराया. सेमीफाइनल में पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मारियन बर्तोली रिटायर्ड हर्ट होकर कोर्ट से बाहर चलीं गईं. मारियन बर्तोली ने जब रिटायर्ड होने का फैसला किया उस समय समांथा स्टोसुर पहला सेट 6-3 से जीत चुकी थीं.
ज्ञातव्य हो कि बेलारूस की महिला टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ऑस्ट्रेलियन ओपेन चैंपियन 2012 की भी विजेता हैं. विक्टोरिया अजारेंका विश्व महिला एकल टेनिस रैंकिंग में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation