ग्रीस को कर्ज संकट से उबारने के लिए यूरोजोन के 17 देशों की आपात बैठक ब्रुसेल्स में 21 जुलाई 2011 को संपन्न हो गई. बैठक में 150 अरब डॉलर से अधिक के सहायता पैकेज पर सहमति हुई. इस पैकेज को यूरोपीय संघ, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और निजी क्षेत्र की मदद मिलेगी जिनमें बैंक भी शामिल हैं. पैकेज में बैंकों और निजी क्षेत्र का योगदान 37 अरब यूरो का है. ग्रीस को दिए जाने वाले कर्ज़ पर ब्याज़ को कम कर दिया गया है और उसकी अवधि भी बढ़ा दी गई है.
विदित हो कि ग्रीस को पहला सहायता पैकेज मई 2010 में मिला था, लेकिन उसका कर्ज़ संकट जारी रहा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation