भारत की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने 18 जुलाई 2014 को ‘राष्ट्रमंडल खेल-2014’ से अपना नाम वापस लिया. उन्होंने अस्वस्थ होने के कारण ऐसा किया.
विदित हो कि जून 2014 में साइना नेहवाल ने ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज’ का खिताब जीता. इस दौरान उनके पैर जख्मी हो गए थे. वर्तमान में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का विश्व रैकिंग ‘सात’ है.
राष्ट्रमंडल खेल-2014 से संबंधित मुख्य तथ्य
राष्ट्रमंडल खेल-2014 का आयोजन 23 जुलाई 2014 से 3 अगस्त 2014 तक ग्लासगो (स्काटलैंड) में होगा. जिसमें कुल 17 खेलों के 261 पारी खेली जाएगी. इसमें कुल 71 राष्ट्रमंडल देश हिस्सा लेंगे. राष्ट्रमंडल खेल-2014 का आदर्श वाक्य है- ‘पीपुल,प्लेस एवं पैसन’ (People, Place, Passion).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation