बॉलीवुड फिल्मों में पुलिस अधिकारी के तौर पर मशहूर अभिनेता जगदीश राज (Jagdish Raj Khurana) का मुंबई में 28 जुलाई 2013 को निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. वह लंबे समय से सांस की बीमारी से ग्रसित थे. जगदीश राज ने रिकॉर्ड 144 फिल्मों में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई.
जगदीश राज के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• ब्रिटिशकालीन भारत (अब पाकिस्तान) के सरगोधा में जन्मे जगदीश राज खुराना ने वर्ष 1960 से लेकर वर्ष 1992 में सेवानिवृत्त होने तक बहुत-सी फिल्मों में अभिनय किया.
• उन्होंने 'दीवार', 'डॉन', 'शक्ति', 'ईमान-धरम', मजदूर जैसी कई सुपर हिट फिल्मों में बतौर सह-कलाकार काम किया.
• गिनीज बुक में अपने एक अनोखे रिकार्ड के लिए भी उनका नाम दर्ज हुआ. दरअसल जगदीश राज बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने 21 वर्ष के अपनी फिल्मी कैरियर में 144 बार पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया.
• उनकी पुत्री अनीता राज भी फिल्म अभिनेत्री रही हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation