ब्यूटिशियन बबली गंभीर को असाधारण प्रतिभा के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्ट सृजनशील वयस्क पुरस्कार-2013 से 3 दिसम्बर 2013 को सम्मानित किया गया. बबली गंभीर को यह पुरस्कार विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रदान किया.
शारीरिक कमी के बावजूद रचनात्मकता के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ने बबली गंभीर का चयन इस पुरस्कार के लिए किया था.
बबली गंभीर से संबंधित मुख्य तथ्य
• बबली गंभीर जावरा, मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं.
• बबली गंभीर के जन्म से ही हाथ बहुत छोटे हैं.
• उन्हें चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है.
• बबली गंभीर को जादुई हाथों वाली लड़की के नाम से भी जाना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation