उड़ीसा के बालासोर जिले के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण स्थल (ITR: Integrated Test Range) से 290 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण 2 दिसंबर 2010 को किया गया. बालासोर को बालेश्वर के नाम से भी जाना जाता है.
ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल 300 किलो भार की पारंपरिक हथियार को ध्वनि से 2.8 गुनी तेज रफ़्तार से ढोने और सटीक हमला करने की क्षमता रखता है. 8.4 मीटर लंबे इस मिसाइल से धरती के उपर 10 मीटर की ऊंचाई से हमला करने भी क्षमता है.
ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल द्वि-चरणीय वेह्किल प्रणाली पर आधारित मिसाइल है, प्रथम चरण में ठोस प्रणोदक बूस्टर जबकि द्वितीय चरण में द्रव प्रणोदक रैम-जेट सिस्टम काम करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation