ब्राजील के फीफा विश्व कप 2014 जीतने में विफल होने के बाद लुइज फेलिप स्कोलारी ने 14 जुलाई 2014 को ब्राजील की फुटबॉल टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया. उनके इस्तीफे की पुष्टि देश के फुटबॉल महासंघ (CBF) ने की.
पूर्व ब्राजील के डिफेंडर स्कोलारी वर्ष 2001 में पहली बार ब्राजील फुटबॉल टीम के कोच बने. फीफा विश्व कप 2002 जीताने के लिए उन्होंने टीम का मार्गदर्शन किया. जापान के योकोहामा में खेले गये 2002 के फाइनल में ब्राजील ने जर्मनी को 2-0 से हराकर पांचवीं बार विश्वकप जीता था.
दक्षिण अफ्रीका के फीफा विश्व कप 2010 में डुंगा के प्रशिक्षण में ब्राजील की हार के बाद वर्ष 2012 में स्कोलारी को ब्राजील का कोच नियुक्त किया गया. हालांकि, इस बार वह टीम को छठी बार विश्व कप जीताने में में असफल रहे.
फीफा विश्व कप 2014 के सेमीफाइनल में ब्राजील जर्मनी से 7-1 से हार गया. यह विश्व कप के इतिहास में ब्राजील की सबसे खराब हार थी और 39 वर्ष में सेमीफाइनल में उनकी पहली हार थी. आखिरकार, ब्राजील का तीसरे स्थान के लिए खेले गए प्ले ऑफ में नीदरलैंड्स से 3-0 की हार के बाद चौथे स्थान के साथ वर्ष 2014 के विश्व कप में ब्राजील का अभियान समाप्त हो गया.
स्कोलारी का पुर्तगाल, चेल्सी, और ब्राजील के क्लब पेलमीराज के साथ भी कोच के रूप में संक्षिप्त कार्यकाल था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation