ब्राजीली क्लब कोरिनथियांस ने चैंपियंस लीग विजेता चेल्सी को पराजित कर क्लब विश्व कप का खिताब 16 दिसंबर 2012 को जीता. खिताबी मुकाबले में कोरिनथियांस के लिए पाओलो गरेरो ने 69वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिलाई. इस तरह कोरिनथियांस ने इस टूर्नामेंट में 5 वर्षों से चले आ रहे यूरोपियन दबदबे को भी खत्म कर दिया.
दूसरे ओर तीसरे स्थान हेतु खेले गए मुकाबले में मोरक्को के क्लब मोंटेरी ने मिस्त्र के क्लब अल अहली को 2-0 से पराजित किया. मोंटेरी के लिए जीसस कोरेना (तीसरे मिनट) और सेसारे डेलगाडो (66वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.
विदित हो कि इससे पहले ब्राजीली क्लब कोरिनथियांस ने वर्ष 2000 में भी यह प्रतिष्ठित खिताब जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation