ब्रिटिश उपन्यासकार पीटर डिकिंसन का विनचेस्टर, हैम्पशायर में 16 दिसंबर 2015 को निधन हो गया. वह वयस्कों और बच्चों के एक उपन्यासकार थे.
पीटर डिकिंसन के बारे में
• उन्होंने लगभग 60 पुस्तकें लिखी हैं, जिनका 53 अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद किया गया.
• उनका पहला उपन्यास वेदरमोंगर वर्ष 1968 में प्रकाशित हुआ.
• उनकी दो पुस्तकों तुल्कु (1979) और सिटी ऑफ गोल्ड (1980) ने कार्नेगी पदक जीता.
• वह साहित्य की रॉयल सोसाइटी के फैलो और लेखकों के सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष थे.
• उनकी अंतिम पुस्तक इन द प्लेस ऑफ द खान वर्ष 2012 में प्रकाशित किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation