ब्रिटेन की पहली एवं एकमात्र महिला प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर का दिल का दौरा पड़ने से 8 अप्रैल 2013 को लंदन में निधन हो गया. वह 87 वर्ष की थीं.
मारग्रेट थैचर के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• मारग्रेट थैचर कंजरवेटिव पार्टी की नेता थीं.
• वह वर्ष 1979 से 1990 के बीच ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थीं. प्रधानमंत्री के रूप में मारग्रेट थैचर ने जेम्स कैलहन का स्थान लिया.
• वह ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. उनकी सरकार ने कई सरकारी उद्योगों का निजीकरण किया.
• प्रधानमंत्री रहते हुए थैचर ने बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं. उन्होंने कम आय वर्ग के लोगों के लिए बने-बनाए सरकारी घर देने की योजना की शुरुआत की.
• उन्हें आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता था. मारग्रेट थैचर को एक रूसी पत्रकार ने वर्ष 1976 में रूस के साम्यवाद का विरोध करने पर आयरन लेडी का सम्बोधन दिया था.
• वर्ष 1949 में उन्होंने पहली बार केंट में डार्टफोर्ड की सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन असफल रहीं.
• मारग्रेट थैचर वर्ष 1959 में कंजरवेटिव पार्टी के टिकट पर पहली बार ब्रिटिश संसद के निम्न सदन हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए उत्तरी लंदन स्थित फ़िंचली निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुई.
• वर्ष 1992 में उन्होंने हाउस ऑफ कॉमन्स की सदस्यता छोड़ दी.
• उन्होंने वर्ष 1979, 1983 और 1987 में आम चुनाव जीता था.
• मारग्रेट थैचर ब्रिटेन की शिक्षा मंत्री भी रही थीं.
• वर्ष 1987 में लगातार तीसरी बार आम चुनाव जीतीं. वर्ष 1989 में यूरो शिखर सम्मेलन और अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों जिओफ्री और माइकल हेसेलटाइन के साथ मतभेदों के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
• प्रधानमंत्री के रूप में जॉन मेजर ने मारग्रेट थैचर का स्थान लिया.
• उनका जन्म 13 अक्टूबर 2013 में ग्रैंथेम, लिंकनशायर में हुआ था.
• उनके पिता एल्फ्रेड रॉबटर्स की अपनी परचून की दुकान थी. इसके अलावा वो मैथेडिस्ट चर्च के धर्म प्रचारक और स्थानीय परिषद के सदस्य भी थे.
• उन्होंने एक तलाकशुदा व्यापारी डेनिस थैचर से विवाह किया.
• उन्होंने ऑक्सफर्ड के समरविले कॉलेज से पढ़ाई की और वो ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में कंजर्वेटिव एसोसिएशन की तीसरी महिला अध्यक्ष बनीं.
• राजनीति में सक्रिय रहते हुए उन्होंने दो संस्मरण भी लिखे थे.
• कैंपेनिंग अगेंस्ट द मास्ट्रिच्च ट्रीटी
• कंडैम्निंग द सर्बियन पालिसी ऑफ़ एथनिक क्लींजिंग इन बोस्निया
• वर्ष 2001 में जब उनकी तबियत खराब रहने लगी तो उन्होंने अपनी सार्वजनिक गतिविधियां कम कर दीं.
• वर्ष 1982 में उस वक्त मारग्रेट थैचर के नेतृत्व वाली सरकार थी, जब ब्रिटेन ने फॉकलैंड द्वीप समूह के मसले पर अर्जेंटीना के साथ युद्ध लड़ा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation