ब्रिटेन के कुमब्रिया में ब्लेन्कैथरा पहाड़ीः लक्ष्मी मित्तल ने खरीदने के लिए बोली लगाई थी जिसका जबरदस्त विरोध हुआ
ब्रिटेन की ब्लेन्कैथरा पहाड़ी उस समय सुर्खियों में आयी जब इस पहाड़ी रेंज को खरीदने के लिए भारतीय स्टील के दिग्गज लक्ष्मी मित्तल ने जुलाई 2014 के पहले सप्ताह में बोली लगाई. खरीद के लिए लगाई गई इस बोली का स्थानीय लोगों ने जबरदस्त विरोध किया क्योंकि उनका मानना था कि इस प्रस्ताव से यह इलाका अमीरों के लिए खेल का मैदान बन सकता है.
मई 2014 में बोली लगाने के लिए अर्ल ऑफ लॉन्सडेल ह्यूग लोथर के 1.75 मिलियन पाउंड की बोली के साथ ब्लेन्कैथरा पहाड़ी को बाजार में उतारा गया था. 2676 एकड़ में फैले इस पहाड़ी की बिक्री से होने वाली आमदनी का इस्तेमाल 9 मिलियन पाउंड के कर का भुगतान करने में किया जाता जो कि अर्ल को उनके पिता से विरासत में मिली थी, अर्ल के पिता का आठ वर्ष पूर्व निधन हो गया था.
स्थानीय निवासियों के समूह–फ्रेंड्स ऑफ ब्लेन्कैथरा ने इसी जमीन के लिए बोली लगाई और इडन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को निजी हाथों में जाने से रोकने की गुजारिश की.
हालांकि, स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अर्ल ऑफ लॉन्सडेल ने एक अज्ञात पार्टी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है जो उन्हें पहाड़ी की अपेक्षित कीमत देने को तैयार हैं. यह अज्ञात पार्टी कोई और नहीं बल्कि विश्व के सबसे बड़े स्टील निर्माता लक्ष्मी मित्तल की कंपनी आर्सेलरमित्तल हैं.
इसी वजह से फ्रेंड्स ऑफ ब्लेन्कैथरा ने इस सौदे से पहाड़ी को बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया.
ब्लेन्कैथरा पहाड़ी के बारे में
ब्लेन्कैथरा को सिड्डेलबैक भी कहा जाता है. यह इंग्लैंड के सबसे आकर्षक झीलों के जिले कुमब्रिया का उत्तरी पहाड़ी है. 2848 फुट उंची इस पर्वत श्रृंखला को लेखक अल्फ्रेड वेनराइट ने लेकलैंड का सबसे वैभवशाली वस्तु बताया था और यह कवि सैमुअल टेलर कोलेरिट्ज की प्रेरणा थी.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation