ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन ने अपने नवजात बेटे का नाम जॉर्ज एलेक्जेंडर लुइस (George Alexander Louis) रखा. इसे हिज़ रॉयल हाईनेस प्रिंस जॉर्ज ऑफ कैम्ब्रिज के नाम से जाना जाएगा. बच्चे का नामकरण 24 जुलाई 2013 को किया गया.
राजगद्दी के वारिसों में तीसरे नंबर पर स्थापित हुए प्रिंस जॉर्ज ऑफ कैम्ब्रिज का जन्म 22 जुलाई 2013 को सेंट मेरी अस्पताल के लिंडो विंग में हुआ था. जन्म के समय इस नन्हें राजकुमार का वजन लगभग 8 पाउंड 6 औंस था. परंपरा के मुताबिक बकिंघम पैलेस के बाहर स्थित सूचना पट्ट पर इसकी आधिकारिक सूचना लगाई गई. वैसे यह ब्रिटेन में वर्ष 1894 के बाद पहला मौका है, जब राजगद्दी के तीसरी पीढ़ी तक के पुरुष वारिस जीवित हैं. बच्चे के जन्म के बाद प्रिंस विलियम और केट मिडलटन उसके साथ पहली बार 23 जुलाई 2013 को जनता के सामने आए.
विदित हो कि 29 अप्रैल 2011 को प्रिंस विलियम और केट की लंदन के वेंस्टमिंस्टर एबे में शादी हुई थी. समारोह में 1900 मेहमान शामिल हुए. इस जोड़े को कैम्ब्रिज के ड्यूक और डचेज़ की उपाधि प्राप्त है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation