ब्रिटेन के पेंग्विन बुक्स और जर्मनी के रेंडम हाउस ने विश्व की सबसे बड़ी प्रकाशन कंपनी की स्थापना हेतु आपस में विलय करने की खातिर एक समझौता किया.
नई कंपनी का नाम पेंग्विन रेंडम हाउस होगा. इसका संचालन संयुक्त रूप से किया जाना है. विलय की औपचारिकताएं वर्ष 2013 के मध्य तक पूरी होंनी हैं.
इस संयुक्त उद्यम में जर्मन मीडिया मुगल बर्टल्समैन की 53 प्रतिशत और ब्रिटिश पीयरसन की 47 प्रतिशत हिस्सेदारी होनी है. नई कंपनी के बोर्ड में बर्टल्समैन के 5 निदेशक और पीयरसन के 4 निदेशक होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation