भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेत्री सुमित्रा महाजन 6 जून 2014 को 16वीं लोकसभा की निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुईं. उनके निर्विरोध ‘लोकसभा अध्यक्ष’ निर्वाचित होने की घोषणा 16वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर कमलनाथ ने की. सुमित्रा महाजन 16वीं लोकसभा हेतु मध्य प्रदेश के इंदौर से सांसद हैं.
लोकसभा अध्यक्ष पद हेतु सुमित्रा महाजन के नाम का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया, जिसका अनुमोदन भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने की. प्रोटेम स्पीकर कमलनाथ ने मोदी की ओर से पेश प्रस्ताव को वोट के लिए सदन के सामने रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया.
सुमित्रा महाजन लोकसभा की दूसरी महिला अध्यक्ष बनीं. इससे पूर्व 15वीं लोकसभा में मीरा कुमार पहली महिला अध्यक्ष निर्वाचित हुई थीं. सुमित्रा महाजन लगातार आठवीं बार (16वीं लोकसभा तक) मध्य प्रदेश के इंदौर से सांसद चुनी गईं. 16वीं लोकसभा चुनाव में वह अपने निकटम प्रतिद्वंदी से 4 लाख 66 हजार से ज्यादा वोटों से विजयी रहीं.
विदित हो कि सुमित्रा महाजन वर्ष 2002 से वर्ष 2004 के बीच केंद्र में ‘एनडीए’ सरकार के दौरान मानव संसाधन, प्राकृतिक तेल एवं संचार राज्यमंत्री का पदभार संभाल चुकीं है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation