आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने 10 जून 2014 को विभिन्न देशों के आर्थिक विकास से संबंधित रिपोर्ट जारी की, जिसके अनुसार, भारत उच्च वृद्धि विकास दर के मार्ग पर वापस लौट आएगा.
मिश्रित अग्रणी सूचकों (सीएलआई) पर आधारित इस रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया कि भारत के अतिरिक्त अन्य ब्रिक देश - ब्राजील, चीन और रूस की वृद्धि दर रुझान से कम होगी.
अमेरिका एवं कनाडा की सीएलआई स्थिर होगी जबकि ब्रिटेन हेतु सीएलआई वृद्धि दर से अधिक रहेगी. जापान के लिए सीएलआई विकास संभावनाओं में कमी को दर्शाता है.
इटली एवं संपूर्ण यूरो-एशिया हेतु सीएलआई लगातार सकारात्मक परिवर्तन संभावनाओं को प्रदर्शित कर रहा है, जबकि जर्मनी एवं फ्रांस के संदर्भ में स्थिर रहने का अनुमान है.
ओईसीडी 1961 में स्थापित किया गया था जिसका मुख्यालय पेरिस और फ्रांस में था. ओईसीडी की स्थापना दुनिया भर के लोगों की आर्थिक और सामाजिक नीतियों को बढ़ावा देने और सुधार करने के लिए की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation