हांगकांग स्थित पॉलिटिकल एंड इकोनॉमिक रिस्क कंसलटेंसी लिमिटेड द्वारा एशियाई व्यापार और राजनीति पर किया गया सर्वेक्षण और उसके आधार पर जारी रिपोर्ट में भारत को चौथा सबसे भ्रष्ट देश बताया गया. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे भ्रष्ट देश कंबोडिया (10 में से 9.27 अंक) है. कंबोडिया के बाद इंडोनेशिया (9.25) और फिलीपींस (8.9) हैं. भारत को 10 में 8.67 अंक दिया गया. चीन 7.93
अंकों के साथ 12वें स्थान पर है.
एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे कम पांच भ्रष्ट देशों में सिंगापुर (0.37), हांगकांग (1.10), आस्ट्रेलिया (1.39), जापान (1.90) और अमेरिका (2.39) शामिल हैं. पॉलिटिकल एंड इकोनॉमिक रिस्क कंसलटेंसी लिमिटेड द्वारा मार्च 2011 के अंतिम सप्ताह में जारी रिपोर्ट में भारत में छाया भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रमुख कारण बताया गया. साथ ही भारत में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की तुलना में स्थानीय स्तर के नेताओं को ज्यादा भ्रष्ट बताया गया. लोकसेवकों या सरकारी अधिकारियों को भी भ्रष्टाचार में लिप्त बताया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation