भारत और कनाडा ने स्वास्थ्य, ऑडियो-विजुअल सह-निर्माण और कौशल-विकास के क्षेत्रों में सहयोग के लिए तीन समझौता-ज्ञापनों (मेमोरेंडम ऑफ अंडरटेकिंग/एमओयू) पर 24 फरवरी 2014 को हस्तक्षर किए. इस समय कनाडा के गवर्नर-जनरल डेविड जोंसटन 22 फरवरी से 2 मार्च 2014 तक भारत के नौ-दिवसीय दौरे पर हैं. वर्ष 1998 के बाद से कनाडा के किसी गवर्नर-जनरल की यह पहली भारत-यात्रा है.
भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और डेविड जोंसटन के बीच नई दिल्ली में हुई वार्ता के बाद इन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
समझौते के मुख्य बिंदु
• बायोटेक्नोलॉजी विभाग और ग्रैंड चैलेंजेज कनाडा के बीच हुआ समझौता-ज्ञापन वैश्विक स्वास्थ्य-चुनौतियों, विशेषकर महिला और बाल हेल्थकेयर की चुनौतियों का समाधान करेगा.
• ऑडियो-विजुअल सहयोग के समझौता-ज्ञापन का उद्देश्य फिल्म और टेलीविजन के क्षेत्र में सह-निर्माण करना है. इस समझौता-ज्ञापन से भारत और कनाडा के फिल्म-निर्माता फिल्म-निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर सहयोग के लिए एक मंच का प्रयोग कर सकेंगे. इस समझौते से दोनों देशों के फिल्म-उद्योगों के महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों के बीच संबंध गहरे होने की आशा है, जिससे सहयोग का एक नया अध्याय शुरू हो सकेगा. समझौते पर सूचना और प्रसारण सचिव बिमल जुल्का तथा भारत में कनाडा के उच्चायुक्त स्टीवर्ट बेक ने हस्ताक्षर किए.
• कौशल-विकास के समझौता-ज्ञापन के अंतर्गत दो संगठन नामत: राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और एसोसिएशन ऑफ कनाडियन कम्युनिटी कॉलेज फॉर स्किल डेवलपमेंट आदान-प्रदान और ज्ञानार्जन में सहयोग करेंगे.
भारत सरकार द्वारा ऑडियो-विजुअल सह-निर्माण के क्षेत्र में किए गए इस प्रकार के अन्य समझौते
• वर्ष 2005 में इटली सरकार से समझौता किया.
• वर्ष 2005 में भारत सरकार ने इसी तरह के समझौते यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड की सरकार से किए.
• वर्ष 2007 में उसने जर्मनी और ब्राजील से समझौता किया.
• वर्ष 2010 में फ़्रांस के साथ समझौता किया.
• वर्ष 2011 में न्यूजीलैंड के साथ समझौता किया.
• वर्ष 2012 में पोलैंड और स्पेन के साथ समझौता किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation