भारत और नेपाल ने चुनाव प्रक्रिया से सम्बद्ध सहमति पत्र (Memorandum of Understanding) पर हस्ताक्षर किया. इस पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एसवाई कुरैशी और नेपाल के कार्यवाहक निर्वाचन आयुक्त नीलकांत उप्रेती ने 7 जून 2011 को काठमांडु में हस्ताक्षर किए. इस सहमति पत्र के अनुसार दोनों देशों ने चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में आपसी सहमति से तय की गई शर्तों को बढ़ावा देने में एक दूसरे का सहयोग करने का निर्णय लिया. इस समझौते से दोनों देशों के सम्बन्ध और मजबूत हुए.
इसका उद्देश्य दोनों देश में चुनाव प्रक्रिया के प्रबंधन, कर्मचारियों के प्रशिक्षण, मतदाता को शिक्षित करना और महिलाओं समेत कमजोर वर्गों की भागीदारी के बारे में ज्ञान और अनुभव के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation