भारत और माल्टा ने दोहरे कराधान बचाव संधि पर 10 अप्रैल 2013 को वेलेटा में हस्ताक्षर किए. इस संधि का उद्देश्य देश से बाहर जाने वाले कालेधन पर रोक लगाना है. भारत की विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर और माल्टा के वित्त व विदेश मंत्री जॉर्ज वेला ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए.
विदित हो कि परनीत कौर 7 से 10 अप्रैल 2013 तक माल्टा की यात्रा पर थीं. यात्रा के दौरान परनीत कौर ने माल्टा के विदेश मंत्री जॉर्ज वेला, प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट, उप प्रधानमंत्री लुइस ग्रेच और ऊर्जा और जल संरक्षण मंत्री कोनरैड मिज्जि से मुलाकात की. माल्टा में लेबर पार्टी की सरकार बनने के बाद यह भारत से पहला मंत्री स्तरीय दौरा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation