भारत और रूस ने पूर्व में किए गए समझौते के तहत आपात प्रबंधन के क्षेत्र में गठित संयुक्त आयोग के स्वरूप और कामकाज की व्याख्या करने वाले नियम पर 10 अप्रैल 2013 को मॉस्को में हस्ताक्षर किए. आपात प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए संयुक्त आयोग के गठन के समझौते पर 21 दिसम्बर 2010 को नई दिल्ली में हस्ताक्षर हुए थे.
भारत की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और रूस की ओर से वहां के आपात स्थिति मंत्री (आपदा प्रबंधन) व्लादिमीर पुश्कोव ने नियमों से जुड़े उक्त समझौते पर हस्ताक्षर किए. सुशील कुमार शिंदे के साथ गृह सचिव आरके सिंह सहित उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल रूस गया है.
इस समझौते से संबंधित मुख्य तथ्य
• समझौते के तहत दोनों देशों द्वारा आपात स्थितियों की रोकथाम और उनसे निपटने के मामले में परस्पर सहयोग किया जाना है.
• समझौते के तहत दोनों देशों द्वारा आपात प्रबंधन के मामले में परस्पर लाभ की वैज्ञानिक एवं तकनीकी सूचना का आदान प्रदान किया जाना है.
• समझौते के तहत संयुक्त आयोग की बैठक नियमित रूप से भारत और रूस में होनी निर्धारित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation