भारत और सउदी अरब रक्षा सहयोग पर साझा कार्य समूह गठित करने पर सहमत हो गए. यह निर्णय सउदी अरब की यात्रा पर गए भारत के रक्षामंत्री एके एंटनी और सउदी रक्षामंत्री शहजादा सलमान के बीच रियाद में हुई बैठक में 14 फरवरी 2012 को लिया गया. बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर बल दिया गया. दोनों पक्षों ने आतंकवाद और समुद्री डकैती की समस्या से निपटने तथा क्षेत्रीय मामलों में सहयोग बढ़ाने से जुडे मसलों पर व्यापक चर्चा की.
रक्षामंत्री एके एंटनी ने सउदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज अल सउद से भी मुलाकात की. सउदी अरब के शाह ने कहा कि उनका देश भारत की इच्छा पर अतिरिक्त कच्चे तेल की आपूर्ति करने को तैयार है. किसी भारतीय रक्षा मंत्री की यह सउदी अरब (राजधानी रियाद) की पहली राजकीय यात्रा है.
विदित हो कि सऊदी अरब भारत को तेल का सबसे बड़ा निर्यातक है. दोनों देश महत्वपूर्ण व्यापार सहयोगी और निवेशक है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह फरवरी2011 में तीन दिन की सऊदी अरब की यात्रा पर गए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation