सस्ती विमानन सेवाएं देने वाली भारत की कंपनी स्पाइसजेट लिमिटेड ने सिंगापुर की किफायती विमान सेवा कंपनी टाइगरएयर के साथ तीन वर्षो के लिए इंटरलाइन समझौता किया है. इस समझौते के तहत देश के 14 शहरों से सिंगापुर हेतु विमानन सेवाएं उपलब्ध करायी जानी हैं. दोनों कंपनियों ने इस संबध में 16 दिसंबर 2013 को घोषणा की. वर्तमान समय में टाइगरएयर हैदराबाद और सिंगापुर के बीच हर सप्ताह पांच उडानों का संचालन करती है.
स्पाइसजेट और टाइगरएयर के मध्य समझौते के प्रमुख बिंदु
• दोनों कंपनियों के मध्य उड़ान सेवा 6 जनवरी 2014 से प्रारंभ होगी.
• जिन 14 शहरों को चयनित किया गया है, उनके नाम है- अहमदाबाद, भोपाल, चेन्नई, कोलकाता, कोयम्बटूर, दिल्ली, पणजी, इंदौर, मंगलोर, मदुरै, पुणे, बेंगलुरु, तिरुपति और विशाखापट्टनम.
• हैदराबाद का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा भारत और सिंगापुर के मध्य आवागमन का प्रस्थान बिंदु होगा. साथ ही, यह हवाई अड्डा दोनों विमान सेवा कंपनियों के यात्रियों चेक इन बैगेज (सामान को चढ़ाने-उतारने की सेवा) को मुफ्त में उपलब्ध कराएगा।
• समझौते के अनुसार शुरुआती किराया प्रचार के कारण एक ओर का 4,699 रुपये न्यूनतम रखा गया है, जबकि शुरुआती वापसी किराया 9,998 रुपये न्यूनतम रखा गया है.
स्पाइसजेट लिमिटेड से संबंधित तथ्य
• सस्ती विमान सेवाएं देने वाली भारत की विमानन कंपनी स्पाइसजेट लिमिटेड की स्थापना मई 2005 में की गयी.
• स्पाइसजेट कंपनी का स्वामित्व कलानिधि मारन के पास है, जो कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्य मंत्री करूणानिधि के पुत्र हैं.
• स्पाइसजेट का पंजीकृत मुख्यालय चेन्नई में है, जबकि कॉर्पोरेट मुख्यालय गुडगाँव (हरियाणा) में है.
• वर्तमान में कंपनी के बेड़े में 57 विमान (42 बोइंग 737 और 15 क्यू 400 विमान) है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation