कोटक महिंद्रा समूह समर्थित एस कमोडिटी एक्सचेंज (Ace Commodity Exchange) ने 27 अक्टूबर 2010 से अपना कामकाज शुरू कर दिया. इस तरह एस कमोडिटी एक्सचेंज भारत में जिंस व्यापार का पांचवां केंद्र बना जिस के मध्यम से अरंड के बीजों के अलावा सोया तेल, सोयाबीन, सरसों एवं चना का व्यापार किया जा सकता है. कृषि उत्पादों के अलावा एक्सचेंज सराफा, धातुओं तथा ऊर्जा उत्पादों के वायदा बाजार की पेशकश भी करेगा.
एस कमोडिटी एक्सचेंज का प्रमुख निवेशक कोटक समूह है एवं इसके अन्य शेयरधारकों में हेफेड (Haryana State Cooperative Supply and Marketing Federation Ltd), बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉरपोरेशन बैंक एवं यूनियन बैंक हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस एक्सचेंज का उद्घाटन किया. भारत में क्षेत्रीय स्तर की कमोडिटी एक्सचेंज का राष्ट्रीय स्तर की कमोडिटी एक्सचेंज बनने की यह पहली घटना है.
हाल ही में केंद्र सरकार ने सतत विकास के लिए राष्ट्रीय कमोडिटी एक्सचेंज की कुल संख्या 8 रखने का फैसला लिया था. चार अन्य राष्ट्रीय कमोडिटी एक्सचेंज निम्न हैं – नेशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज, नेशनल कमोडिटी और डेरिवेटिव एक्सचेंज, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया, इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज.
जींस एक्सचेंज किसानों एवं खरीदारों के बीच उचित मूल्य पर सौदा संपन्न करवाने एवं फसलों के सौदे में बिचौलियों की भूमिका घटाने में सहायक साबित होते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation