अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF: International Monetary Fund, आइएमएफ) ने भारत का वित्त वर्ष 2011-12 में आर्थिक विकास दर 7.5 से 7.75 प्रतिशत तक रहने का अनुमान लगाया. वित्त वर्ष 2010-11 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.5 प्रतिशत रही थी.
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF: International Monetary Fund, आइएमएफ) ने 20 सितंबर 2011 को जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य (World Economic Outlook) रिपोर्ट में बताया कि निवेश और वैश्विक अर्थव्यवस्था की धीमी पड़ती रफ्तार वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर में कमी का कारण है. भारत के आर्थिक विकास दर में कमी के संदर्भ में आइएमएफ ने बताया कि भारत के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती महंगाई की है.
ज्ञातव्य हो कि आइएमएफ का अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अनुमानों से भी कम है. भारतीय रिजर्व बैंक और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने वित्त वर्ष 2011-12 में देश की आर्थिक विकास दर के 8 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation