भारत का का सबसे असुरक्षित शहर मेरठ है, जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: कानपुर व पटना को रखा गया है. भारत की राजधानी दिल्ली इस सूची में चौथे स्थान पर है. यह सर्वेक्षण अंतरराष्ट्रीय बाजार अनुसंधान फर्म यूगव व रियल स्टेट पोर्टल 99 एकर्स डाट काम द्वारा संयुक्त रुप से किया गया और इसे नवंबर 2011 के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया.
अनुसंधान फर्म यूगव व रियल स्टेट पोर्टल 99 एकर्स डाट काम द्वारा किए गए सर्वेक्षण में शिक्षा, स्वास्थ्य, कैरियर, मनोरंजन, सिविल अधिकारों, सुरक्षा, मानव अधिकार, वेतन, जीवन स्तर सहित कई अन्य बिंदुओं को शामिल किया गया. शिक्षा, स्वास्थ्य और कैरियर की संभावना के लिहाज से दिल्ली को श्रेष्ठ शहरों की सूची में पांचवां स्थान मिला है जबकि शिक्षा, मनोरंजन और कैरियर की संभावना के लिहाज से मुंबई को शिखर के पांच शहरों में रखा गया.
भारत के 37 शहरों और 6161 लोगों पर किए गए सर्वेक्षण में मेट्रो शहरों में बंगलुरू सबसे ज्यादा पसंदीदा शहरों में रखा गया. कैरियर के मौके और वेतन को छोड़कर चंडीगढ़ अन्य सभी मानकों में प्रथम स्थान पर रहा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation