भारत की महिला कराटे खिलाड़ी नंदिनी परमार 12वीं जूनियर और कैडेट एशियाई कराटे चैंपियनशिप 2012 के जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीतकर एशियाई कराटे चैंपियनशिप में पदक प्राप्त करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनी. नंदिनी परमार ने हांगकांग की खिलाड़ी को पराजित कर कांस्य पदक प्राप्त किया.
वर्ष 2012 की 11वीं सीनियर एशियाई कराटे चैंपियनशिप एवं 12वीं जूनियर और कैडेट एशियाई कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 14 से 17 जुलाई 2012 तक उजबेकिस्तान के ताशकंद में किया गया. इस प्रतियोगिता में 30 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया.
अखिल भारतीय कराटे डू फेडरेशन ने नंदिनी परमार को इस जीत के लिए एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार देने का निर्णय लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation