वडोदरा में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरा और अंतिम टी-20 क्रिकेट मैच बांग्लादेश को 10 रन से पराजित कर 5 अप्रैल 2013 को जीत लिया. इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश के विरुद्ध टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 3-0 से जीती.
भारत-बांग्लादेश टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के मुख्य तथ्य
• पहला टी-20 मैच 2 अप्रैल 2013 को वडोदरा में खेला गया. भारतीय महिला टीम ने 49 रनों से यह मैच जीता.
स्कोर: भारत 143/3 (20/20 ओवर), बांग्लादेश 94/7 (20/20 ओवर)
• दूसरा टी-20 मैच वडोदरा में 4 अप्रैल 2013 को खेला गया. भारतीय महिला टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीता.
स्कोर: बांग्लादेश 88/4 (20/20 ओवर), भारत 91/3 (18/20 ओवर)
• तीसरा टी-20 मैच वडोदरा में 5 अप्रैल 2013 को खेला गया. भारतीय महिला टीम ने इस मैच को 10 रनों से जीता.
स्कोर: भारत 123/9 (20/20 ओवर), बांग्लादेश 113/7 (20/20 ओवर)
विदित हो कि दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला होनी है. पहला मैच 8 अप्रैल 2013 को अहमदाबाद में खेला जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation