भारत के शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर परिमार्जन नेगी ने लीडेन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट 2012 में नौवें और अंतिम दौर में हालैंड के बेंजामिन बोक को हराकर 7 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. इंग्लैंड के ग्रैंडमास्टर डेविड होवेल 7.5 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे.
भारत के अरुण प्रसाद छठे, ललित बाबू आठवें और भारतीय ग्रैंडमास्टर एस किदाम्बी सत्रहवें स्थान पर रहे. लीडेन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन 6 से 15 जुलाई 2012 तक हालैंड में किया गया.
दिल्ली के परिमार्जन नेगी 1 जुलाई 2006 को भारत में सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बने. परिमार्जन नेगी ने वर्ष 2012 में एशियाई चैंपियनशिप भी जीती.
विदित हो कि विश्वनाथन आनंद वर्ष 1988 में भारत के पहले ग्रैंडमास्टर बने थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation