भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी लेस्ली क्लाडियस का 20 दिसंबर 2012 को कोलकाता में निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे.
लेस्ली क्लाडियस ने अपने कॅरियर में तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक प्राप्त किए. उन्होंने लंदन (1948 ओलंपिक), हेलसिंकी (1952 ओलंपिक) और मेलबर्न (1956) में स्वर्ण हासिल किए. वर्ष 1960 के रोम ओलंपिक्स में भी उनकी अगुवाई में खेल रही भारतीय टीम ने रजत पदक जीता.
लेस्ली क्लाडियस को वर्ष 1971 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया. लेस्ली क्लाडियस का नाम उधम सिंह के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी सबसे ज्यादा ओलंपिक फील्ड हॉकी पदक प्राप्त करने हेतु दर्ज है.
लेस्ली क्लाडियस के परिवार में पत्नी और बेटे है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation