पूर्व अंतरराष्ट्रीय फर्राटा धावक (स्प्रिंटर) आनंद शेट्टी का मैंगलोर के एक अस्पताल में 21 मई 2013 को निधन हो गया. वह 49 वर्ष के थे. दो दिन पहले आनंद शेट्टी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे और मैंगलोर में उनका इलाज चल रहा था. आनंद शेट्टी वर्ष 1981 से वर्ष 1989 तक 100 और 200 मी. फर्राटा दौड़ों में राष्ट्रीय चैंपियन रहे थे. उनके नाम 9 राष्ट्रीय खिताब हैं.
आनंद शेट्टी
• उन्होंने वर्ष 1982 में सोल में आयोजित जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 200 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता था.
• उन्होंने वर्ष 1983 में कुवैत में एशियाई ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में 100 मीटर और चार गुणा 100 मीटर में पदक, वर्ष 1987 में दिल्ली में एशियाई ट्रैक एंड फील्ड में चार गुणा 100 मीटर रिले में रजत पदक प्राप्त किया था.
• आनंद शेट्टी वर्ष 1984 में काठमांडू में हुए सैफ खेलों में 200 मीटर में स्वर्ण पदक और वर्ष 1986 में कोलकाता सैफ खेलों में 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था.
• उन्होंने कोच बनने के बाद क्लिफोर्ड जोसवा, बिंदु रानी, पूनम बेलियप्पा, परमेश्वर और शिल्पा सुंदर जैसे अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को प्रशिक्षित किया था.
• उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation