भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली वर्ष 2011 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. विराट कोहली ने वर्ष 2011 में 34 मैच की इतनी ही पारियों में 47.62 की औसत से 1381 रन बनाए.
विराट कोहली ने वर्ष 2011 में इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 29 मैच की 28 पारियों में 52.60 की औसत से 1315 रन बनाए. इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन (1139 रन), श्रीलंका के कुमार संगकारा (1127 रन), पाकिस्तान के मुहम्मद हफीज (1075 रन) और श्रीलंका के महेला जयवर्धने (1032 रन) ही इस साल एक हजार से अधिक रन बनाने में सफल रहे.
भारत की तरफ से विराट कोहली के बाद वर्ष 2011 में सर्वाधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (764) ने बनाए. ज्ञातव्य हो कि विराट कोहली वर्ष 2010 में भी भारत की तरफ से सर्वाधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रन (995 रन) बनाए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation