भारत ने कोलम्बो में 12 मई 2013 को सम्पन्न एशियाई ग्रां प्री एथलेटिक्स श्रृंखला 2013 के तीसरे चरण में 5 स्वर्ण सहित कुल 12 पदक जीते.
एशियाई ग्रां प्री एथलेटिक्स श्रृंखला 2013 के तीसरे चरण में भारत के लिए पदक जीतने वालें खिलाड़ियों की सूची
• महिला धावक एमआर पूवम्मा ने 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
• तमिलनाडु के धावक अरोकिया राजीव ने 400 मीटर पुरुष वर्ग का स्वर्ण पदक राजीव अरोकिया ने जीता.
• सिद्धांत तिंगालया ने 110 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
• नितिन रावत और खेता राम ने 5000 मीटर दौड़ में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता.
• अर्पिन्दर सिंह ने 16.70 मीटर की छलांग के साथ तिहरी कूद में स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
• अनु मरियम जोंस ने 400 मीटर में कांस्य पदक, डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पूनिया ने 55.41 मीटर की थ्रो के साथ कांस्य पदक और सहाना कुमारी ने ऊंची कूद में 1.79 मीटर की ऊंचाई पार कर कांस्य पदक जीता.
विदित हो कि भारत ने एशियाई ग्रां प्री एथलेटिक्स श्रृंखला 2013 के दूसरे चरण में चार स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक जीते थे. भारत ने बैंकाक में पहले चरण में चार स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक सहित कुल 12 पदक जीते थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation