भारत के सौम्यजीत घोष और मौमा दास की जोड़ी ने राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2013 के मिश्रित युगल वर्ग में रजत पदक 9 मई 2013 को जीता. फाइनल में भारतीय जोड़ी को सिंगापुर के ही झान जियान और झोउ यिहान की जोड़ी ने 11-3, 13-11, 11-7 से पराजित किया.
इससे पहले सौम्यजीत घोष और मौमा दास की जोड़ी ने सिंगापुर के यांग जी और यू मेंगयू की शीर्ष वरीय जोड़ी को सेमीफाइनल में 11-9, 11-6, 12-10 से पराजित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation