भारत ने थाईलैंड में 16 जून 2013 को सम्पन्न एशियाई जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप 2013 के फ्रीस्टाइल वर्ग का खिताब जीता. भारत ने फ्रीस्टाइल वर्ग में तीन स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक प्राप्त किए. भारत ने ओवरऑल 68 अंक पाए. भारत ने दिल्ली में वर्ष 2013 में हुई एशियाई सीनियर चैंपियनशिप में भी फ्रीस्टाइल वर्ग का खिताब जीता था और अब वह जूनियर वर्ग में भी चैम्पियन बन गया है.
प्रतियोगिता के फ्रीस्टाइल वर्ग में ईरान 63 अंकों के साथ उपविजेता रहा, जबकि कजाकिस्तान को 55 अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला.
इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची
• फ्रीस्टाइल वर्ग में भारत के मंगल कादयान ने 15 जून 2013 को 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीता था. प्रतियोगिता में यह भारत का पहला स्वर्ण पदक रहा.
• प्रदीप कुमार ने 60 किग्रा में और सुमित ने 96 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते.
• विकास ने 66 किग्रा और प्रदीप कुमार ने 74 किग्रा वर्ग में रजत पदक प्राप्त किए.
• मनदीप 55 किग्रा वर्ग, सुरजीत ने 120 किग्रा में कांस्य जीते.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation