भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से पराजित कर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप-2012 जीत लिया. भारत की ओर से कप्तान उन्मुक्त चंद ने 130 गेंदों में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन बनाए. भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद को मैन ऑफ द मैच और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान विलियम बोसिस्टो को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के टाउंसविल शहर के टोनी आयरलैंड स्टेडियम में 26 अगस्त 2012 को खेला गया.
भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 225 रन बनाए. इसके जबाब में भारत ने 47.4 ओवर में चार विकेट पर 227 रन बनाकर फाइनल मैच जीत लिया.
भारत ने तीसरी बार अंडर-19 विश्व कप जीता. इससे पहले मोहम्मद कैफ की नेतृत्व में पहली बार भारत ने वर्ष 2000 और विराट कोहली के नेतृत्व में वर्ष 2008 में विश्व कप जीता था.
बीसीसीआई ने टीम के विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 20-20 लाख रुपए के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की.
विदित हो कि भारत की वरिष्ठ टीम ने वर्ष-2011 श्रीलंका को हराकर क्रिकेट विश्व कप जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation