भारत ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर वलड्रोम में 21 नवंबर 2015 को संपन्न हुए ट्रैक एशिया कप साइकलिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य सहित कुल 11 पदक जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारतीय टीम ने 2 स्वर्ण पदक और 3 कांस्य पदक जीते.
दक्षिण कोरिया 6 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक के साथ कुल 12 पदक जीतकर शीर्ष पर रहा. उज्बेकिस्तान ने 3 स्वर्ण और 4 रजत पदक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारत की देबोराह हेराल्ड ने महिलाओं की इलीट स्प्रिंट स्पर्धा में स्वर्ण हासिल किया. उन्होंने 13.614 सेकंड का समय लिया तथा दक्षिण कोरिया की चो सुन यंग (13.704) को हराया.
जूनियर महिला स्प्रिंट के फाइनल में भारत की नयना राजेश ने 13.510 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता जबकि अनु ने 13.822 सेकंड के साथ कांस्य पदक जीता.
पुरुष जूनियर वर्ग में एमरसन ने स्प्रिंट फाइनल्स में 12.347 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता. रंजीत सिंह, साहिल कुमार, ओम थालोर प्रकाश और संजू उदयन अभिजीत की भारतीय पुरुष जूनियर टीम ने टीम परसुइट 4 किमी स्पर्धा में 4 मिनट 46.643 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation