भारत में तेंदुओं की गणना पहली बार जारी की गयी
वैज्ञानिक यादवेन्द्र डे वी झाला के नेतृत्व में सितंबर 2015 के पहले सप्ताह में भारत में मौजूद तेंदुओं की गणना के आंकड़े पहली बार जारी किए गए. आंकड़ों के अनुसार भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को छोड़कर पूरे भारत में 7910 तेंदुए मौजूद हैं.
आंकड़ों के आधार पर टीम का अनुमान है कि भारत में तेंदुओं की आबादी 12000 से 14000 के बीच है.
तेंदुओं पर यह आंकड़े भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित वार्षिक शोध संगोष्ठी में पहली बार वैज्ञानिक झाला द्वारा प्रस्तुत किए गए.
तेंदुओं की आबादी गिनती करने की प्रक्रिया
भारत में तेंदुओं की गिनती का तरीका भी वैसा ही था जिस प्रकार बाघों की गणना की गई थी.
वर्ष 2014 की बाघ गणना के साथ-साथ इन्हें भी गिना गया था. इस प्रक्रिया में, टीम ने कैमरा-ट्रैपिंग, तेंदुए के चित्रों की गिनती और उनकी उपस्थिति के बारे में अन्य सबूतों का उपयोग किया.
इस प्रक्रिया के दौरान मध्य भारत के मैदानी इलाकों, पश्चिमी घाट, शिवालिक पहाड़ियों और गंगा वन के स्थानों को मिलाकर कुल 350000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को कवर किया गया.
नेतृत्व कर्ता वैज्ञानिक झाला के अनुसार यह प्रजाति भारत भर में पायी जाती है. इसका अर्थ है कि तेंदुए भारत में अच्छी संख्या में मौजूद हैं.
अध्ययन के अनुसार उनकी जनसंख्या
• मध्य प्रदेश - अनुमानित संख्या 1817
• कर्नाटक - अनुमानित संख्या 1129
• महाराष्ट्र - अनुमानित संख्या 905
• छत्तीसगढ़ - अनुमानित संख्या 846
• तमिलनाडु - अनुमानित संख्या 815
• उत्तराखंड - अनुमानित संख्या 703
• केरल - अनुमानित संख्या 472
• ओडिशा - अनुमानित संख्या 345
• आंध्र प्रदेश - अनुमानित संख्या 343
• उत्तर प्रदेश - अनुमानित संख्या 194
• राजस्थान - अनुमानित संख्या 171
• गोवा - अनुमानित संख्या 71
• बिहार - अनुमानित संख्या 32
• झारखंड - अनुमानित संख्या 29
Comments
All Comments (0)
Join the conversation