भारत वर्ष 2016 में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सातवें एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (AMCDRR) की मेजबानी करेगा.
भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 17 मार्च 2015 को सेंडाइ, जापान में आयोजित आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर तीसरा संयुक्त राष्ट्र के विश्व सम्मेलन में इसकी घोषणा की.
वर्ष 2016 में यह सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय (यूएनआईएसडीआर) के सहयोग से आयोजित किया जाएगा. आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर छठा एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 23 जून 2014 से 26 जून 2014 तक थाईलैंड में आयोजित किया गया था. यह ह्योगो फ्रेमवर्क एक्शन 2005-15 के पूरा होने से पहले एशिया में अंतिम क्षेत्रीय अंतर-सरकारी बैठक थी.
आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर पिछले एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन
• पहला एएमसीडीआरआर (AMCDRR) वर्ष 2005 में चीन में आयोजित
• दूसरा एएमसीडीआरआर (AMCDRR) वर्ष 2007 में भारत में आयोजित
• तीसरा एएमसीडीआरआर (AMCDRR) वर्ष 2008 में मलेशिया में आयोजित
• चौथा एएमसीडीआरआर (AMCDRR) वर्ष 2010 में कोरिया गणराज्य में आयोजित
• पांचवां एशिया मंत्रिस्तरीय सम्मेलन वर्ष 2012 में इंडोनेशिया में आयोजित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation